
भीलवाड़ा BHNअखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुये चुनाव में महावीर प्रसाद सुथार (कनेछन ) विजय हुए।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष शंकर लाल सुथार ने बताया कि स्थानीय जांगिड समाज कन्या छात्रावास में हुये चुनाव में समाज के महिला-पुरूष एवं युवा मतदाताओं ने उत्साह से बढ़-चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लिया। ब्यावर एवं जयपुर से आये निर्वाचन टीम के मुख्य चुनाव अधिकारी ब्रहमदेव शर्मा एवं साथ में मोहन लाल लदोया, सुनील माकड, धर्मवीर बास, एवं शिव के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
अन्त में नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सुथार ने कहा कि वे जांगिड समाज के सभी वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से सब को साथ लेकर समाज उत्थान के लिये कार्य करेंगें।