भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की विवेकानंद कॉलोनी में मंगलवार को बारिश के बाद घरों के बाहर पानी जमा हो गया। क्षेत्रीय बाशिंदों का कहना है कि नालियां चौक होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
नगर निगम के वार्ड नंबर 67 विवेकानंद नगर में प्रबल इंटरनेशनल स्कूल की गली में नालियों की लंबे समय से सफाई नहीं हो पाई। इसके चलते नालियां चौक हो गई। मंगलवार को बारिश के बाद घरों के बाहर पानी भर गया। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में रहने वाली भाजपा कार्यकर्ता रेखा चौहान का कहना है कि उन्होंने नगर निगम को कई बार समस्या से अवगत करवा दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। चौहान ने आरोप लगाया कि जब कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है तो आमजन का क्या होगा, यह चिंतनीय है।