खबर का असर: आजादनगर में कार्रवाई -पुलिस व नगर निगम की टीम ने मकान से निकलवाए 88 श्‍वान, महिला को क‍िया गिरफ्तार

Update: 2025-06-30 11:05 GMT

भीलवाड़ा । शहर के आजाद नगर में जिला कलेक्टर के आदेश पर नगर निगम और प्रताप नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मकान से 88 श्वानों को निकलवा कर श्वान शेल्टर होम भिजवा दिया। साथी साथ ही कार्रवाई का विरोध करने पर युवती को भी परी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उधर क्षेत्रीय लोगों ने लोगों ने इस कार्रवाई के बाद पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि मोहल्ले के लोग पिछले लंबे समय से इस समस्या से पुलिस और प्रशासन को अवगत कराता रहे थे,लेकिन आज पहली बार यह कार्रवाई हुई इसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। यहां उल्लेखनीय शहर के वार्ड नंबर 15 में एक महिला द्वारा बड़ी संख्या में श्वानों को पालने से परेशान वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर उद्यापन देकर समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की। प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल मीणा ने बताया कि

आजाद नगर में रहने वाली एक महिला के द्वारा निजी आवास में बड़ी संख्या में श्वानों को पालने से मोहल्लेवासी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन श्वानों से पूरा मोहल्ला त्रस्त है। आए दिन कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

उधर जिला कलेक्टर के आदेश के बाद नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग से आई टीम और प्रताप नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मीणा के नेतृत्व पुलिस टीम भी आजाद नगर स्थित उक्त मकान पर पहुंचे और छानबीन की तो वहां 88 श्वान मकान पर मिले। नगर परिषद की टीम ने सभी श्वान को आटून स्थित स्वान शेल्टर भिजवा दिया गया। सहायक उप निरीक्षक मीणा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मकान में रह रही महिला ने इस कार्रवाई का विरोध किया। इसके चलते पुलिस ने महिला को परी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

प्रशासन की कार्रवाई

इस समस्या के संबंध में पार्षद नैना व्यास ने पूर्व में भी दो बार एफआईआर दर्ज करवाई है, परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की आज सोमवार को गुहार लगाई है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद, श्वानों को पकड़कर अपने कब्जे में लेने से मोहल्लेवासियों को कुछ राहत मिली है, लेकिन उन्हें अभी भी इस समस्या का स्थायी समाधान की मांग की।

प्रशासन की कार्रवाई

इस समस्या के संबंध में पार्षद नैना व्यास ने पूर्व में भी दो बार एफआईआर दर्ज करवाई है, परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की आज सोमवार को गुहार लगाई है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद, श्वानों को पकड़कर अपने कब्जे में लेने से मोहल्लेवासियों को कुछ राहत मिली है, लेकिन उन्हें अभी भी इस समस्या का स्थायी समाधान की मांग की।


Tags:    

Similar News