भीलवाड़ा हलचल।WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ पेश किया है। इस फीचर के तहत यदि किसी अजनबी ने आपको किसी अनजान ग्रुप में जोड़ा है, तो WhatsApp आपको तुरंत सतर्क करेगा।
कंपनी के मुताबिक, यह टूल यूजर को उस ग्रुप की जानकारी देगा और यह तय करने में मदद करेगा कि उस ग्रुप में रहना सुरक्षित है या नहीं। खास बात यह है कि यूजर चाहे तो बिना ग्रुप ओपन किए ही खुद को उस ग्रुप से हटा सकता है।
म्यूट रहेगा अनजान ग्रुप
जब तक यूजर स्वयं उस ग्रुप में बने रहने की पुष्टि नहीं करता, तब तक वह ग्रुप ‘म्यूट’ रहेगा यानी उससे किसी तरह की नोटिफिकेशन नहीं आएगी।
फर्जीवाड़े पर लगाम
WhatsApp ने यह भी बताया कि वह अब उन स्थितियों में भी अलर्ट देने की योजना बना रहा है जब कोई यूजर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर किसी से बातचीत शुरू करता है।
फर्जी गतिविधियों पर नजर रखने के तहत WhatsApp ने 2025 की पहली छमाही में 68 लाख से अधिक फर्जी खातों पर बैन लगाया है, जिनमें से अधिकांश दक्षिण-पूर्व एशिया के आपराधिक गिरोहों से जुड़े थे।
