पालड़ी पुलिया के पास छुरी पर चाकू से हमला, गला रेतकर समीर को किया लहूलुहान
* ट्रॉमा वार्ड में भर्ती, हालत गंभीर
* हमलावरों की तलाश में पुलिस
* हमले का कारण अभी अज्ञात
भीलवाड़ा (पुनीत चपलोत, halchal)। सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी पुलिया के पास गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर गले पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल युवक की पहचान समीर उर्फ छुरी (23) पुत्र सलीम शेख, निवासी पुलिस लाइन के रूप में हुई। उसे लहूलुहान हालत में महात्मा गांधी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार घायल ने बताया कि वह किसी काम से पालड़ी की तरफ गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे रोका और मारपीट कर गले पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल से बयान लिए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।