भीलवाड़ा (विजेंद्र गोड)। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे शहर चलो अभियान के तहत लग रहे शिविरों में लोगों की समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को काशीपुरी सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें सीवरेज और पट्टे संबंधी रहीं।
सीवरेज की समस्या बनी बड़ी चुनौती
शिविर में पहुंचे कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवरेज लाइनें जाम रहने से घरों और गलियों में गंदा पानी भर रहा है। इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की सफाई और सड़क सुधार को लेकर भी कुछ शिकायतें दर्ज की गईं।
पट्टे के लिये जूझ रहे लोग
शिविर में एक दर्जन से अधिक लोग पट्टे से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें लेकर पहुंचे।
पहले दिन भीड़ कम रही
शिविर प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि पहले दिन उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं रही। हालांकि जो लोग पहुंचे, उनकी शिकायतों में सीवरेज और स्वास्थ्य समस्याएं अधिक रहीं। सड़क और नालियों की समस्याओं को लेकर भी कुछ मामले दर्ज किए गए, लेकिन संख्या बहुत ज्यादा नहीं रही।
समाधान पर जोर
शिविर प्रभारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जनता की स्थानीय समस्याओं को सीधे सुनकर उनके समाधान की दिशा में कदम उठाना है। आने वाले दिनों में अधिक लोगों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।
