गुवारड़ी बांध गणेश विसर्जन के दौरान युवक गुवारड़ी बांध में डूबा

Update: 2025-09-06 15:01 GMT


  

हमीरगढ़ (अनिल डांगी)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किए जा रहे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम में दुखद घटना घटित हुई। ग्राम पंचायत गुवारड़ी बांध में गणेश जी का विसर्जन करते समय एक 16 वर्षीय युवक डूब गया। सूचना के अनुसार, युवक की तलाश अभी भी जारी है और पुलिस एवं रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, राम नगर का निवासी जितेंद्र आचार्य (16 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप आचार्य अपने मोहल्ले के गणेश जी के विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गुवारड़ी बांध गया था। जैसे ही युवक ने प्रतिमा विसर्जन के लिए पानी में कदम रखा, उसका पैर फिसल गया और तेज बहाव में वह पानी में बह गया। यह घटना वहां मौजूद लोगों के लिए भी चौंकाने वाली थी।

मौके पर उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज था और युवक तैर नहीं सका। तुरंत ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन उसे बाहर निकालने में सफल नहीं हो पाए।


पुलिस और रेस्क्यू टीम की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मंगरोप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजू गिरी ने तुरंत घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित किया और तैराक और रेस्क्यू टीम को बुलाया। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मिलकर युवक की तलाश शुरू कर दी।


Similar News