एनिकेट टूटने से कोठारी नदी उफान पर रायपुर बागोर मार्ग अवरुद्ध

Update: 2025-09-07 04:26 GMT


बागोर (कैलाश शर्मा)।लगातार हो रही बारिश से कोठारी नदी उफान पर आ गई है। लड़की बांध  के नीचे बने एक निकट के टूट जाने से सेपानी की तेज आवक होने के कारण नारी गांव के पास पुलिया पर पानी बहने लगा।

पुलिया पर अत्यधिक जलभराव के चलते रायपुर-बागोर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। जिससे इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही रुक गई है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों को नदी और पुलिया के पास सतर्क रहने की सलाह दी है। पानी की गति को देखते हुए अभी मार्ग खोलने की संभावना कम है।

उधर बड़ीया के माताजी गांव में भी पानी भर जाने की खबर है जिससे लोगों कोपरेशानी हो रही है।

Similar News