कीटनाशक दवा के प्रभाव से युवक की मौत

Update: 2025-09-27 12:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आदाखाळ ,शंभुपुरा गांव के एक युवक की फसल में कीटनाशक दवा छिडक़ने के दौरान हालत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

बिजौलियां थाने के दीवान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आदाखाळ निवासी हीरालाल भील ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा शंकर 34 पुत्र पांचू भील शुक्रवार को खेत पर चावल की फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहा था। इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। शंकर को पहले बिजौलियां व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर, शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शंकर का शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

Similar News