खेत में सिंचाई करते वक्त करंट लगने से किसान की मौत

Update: 2025-12-25 08:22 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत जैैन)। मांडल थाना क्षेत्र के समेलिया गांव में खेत में सिंचाई के दौरान एक अधेड़ किसान की करंट लगने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

मांडल थाना पुलिस के अनुसार समेलिया निवासी चांदमल पिता मांगू रैगर गुरुवार शाम अपने खेत में फसलों की पिलाई कर रहे थे। इसी दौरान बिजली चली जाने से पानी की मोटर बंद हो गई। कुछ समय बाद जब बिजली आपूर्ति दोबारा शुरू हुई तो चांदमल मोटर चालू करने पहुंचे। मोटर चालू करते वक्त वह अचानक करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।

काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन खेत पर पहुंचे, जहां चांदमल अचेत अवस्था में मिले। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया।

गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मांडल थाना पुलिस जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

Tags:    

Similar News