भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय परिसर में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए “विदाई समारोह 2025” भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वरिष्ठ विद्यार्थियों को यादगार विदाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक जी.वी. भाटिया, श्रीमती मनदीप भाटिया एवं निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया।
कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने ‘फेयरवेल थीम’ पर आधारित ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत कर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य को प्रेरक रूप में दर्शाया। इसके बाद बारहवीं के छात्रों ने ‘दीप-दान’ थीम के माध्यम से अपने अनुभव, संस्कार और आदर्शों को कनिष्ठ विद्यार्थियों के साथ साझा किया, जो समारोह का विशेष आकर्षण रहा।
कक्षा बारहवीं की छात्रा कोमल नामा ने अपने उद्बोधन में ग्रीनवैली विद्यालय को अपने जीवन संकल्प की मजबूत नींव बताते हुए विद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं विद्यार्थियों ने ‘दोस्ती थीम’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर मित्रता की यादों को जीवंत कर दिया। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत ने सभी को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मिस्टर ग्रीनवैली के रूप में कौशल शर्मा और मिस ग्रीनवैली के रूप में आर्या अग्रवाल का चयन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और अपनापन देखने को मिला।
समारोह के अंत में विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में शालीनता, अनुशासन और सकारात्मक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
