भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद विद्यार्थियों में बांटे 150 स्वेटर, सुंदरकांड पाठ एवं पोषबड़े का भव्य आयोजन

Update: 2025-12-25 09:49 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद, चंद्रशेखर आज़ाद शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतिम दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौलतगढ़ में सेवा एवं संवेदना के भाव से जरूरतमंद विद्यार्थियों को 150 स्वेटर वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में शाखा के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

इसी क्रम में सायंकाल में पेच के बालाजी, बालाजी मार्केट में सुंदरकांड पाठ और पोषबड़े का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुनील गंधर्व द्वारा प्रस्तुत संगीतमय सुंदरकांड पाठ ने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात महाआरती, फुलबंगला और पोषबड़े का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में परिषद परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने भक्तिभाव से सहभागिता की। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। उपस्थित समस्त भक्तजनों ने कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, प्रांतीय प्रभारी अमित सोनी, अरुण बाहेती, कैलाश आचार्य, शिवम प्रहलादका और रिंकू सोमानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शाखा सदस्यों में सचिव अनुरोध अजमेरा, प्रदीप सोमानी, नवीन जागेटिया, विनोद कोठारी, मुकेश मोदानी, श्याम सोमानी, राधेश्याम पोरवाल, प्रदीप शर्मा, पंकज मिश्रा, अभिषेक सोमानी, विनोद राठी, अरविंद काबरा और पुनीत सोनी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

महिला सदस्यों में विजयलक्ष्मी समदानी, कल्पना सोनी, संगीता जागेटिया, मीनाक्षी आचार्य, आशा काबरा, मीनू सोमानी, मीनाक्षी काबरा, स्वीटी अजमेरा, भारती मोदनी, मधु राठी, निकिता सोमानी, संगीता काबरा, रेनू देवपुरा, सीमा कोठारी और अंजिता कांकरिया, उर्मिला गग्गड सहित अनेक मातृशक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विशेष आमंत्रित सदस्यों में अनुज मुछाल, शिल्पा मुछाल, अमिता लोहिया, पंकज लोहिया, सोनल माहेश्वरी, अनु हिम्मतरामका एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

---

अगर चाहो तो मैं इसे और **अखबार के फ्रंटपेज स्टाइल में छोटा और आकर्षक संस्करण** भी तैयार कर सकता हूँ ताकि पढ़ने में तुरंत प्रभाव पड़े।

Similar News