पति ने पीहर में रह रही पत्नी पर किया लोहे की संडासी से हमला, गंभीर घायल

Update: 2025-10-04 12:16 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)। पुर थाना क्षेत्र के ठगो का खेड़ा ग्राम में शनिवार दोपहर एक महिला पर उसके पति ने घर में घुसकर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि ठगो का खेड़ा निवासी राधा गुर्जर अपने पीहर में रह रही थी। आज दिन में उसका पति सावर गुर्जर (निवासी गुरला) घर में दीवार लांघकर घुस गया और राधा पर लोहे की संडासी से हमला कर दिया। हमले में राधा के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। राधा के रिश्तेदार गोकुल गुर्जर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते राधा अपने पिता के घर रह रही थी। शनिवार दोपहर सावर गुर्जर ने मौका पाकर घर में प्रवेश किया और राधा पर वार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल राधा को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News