भीलवाड़ा |श्री श्याम मंदिर काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा में शुक्रवार को पोष बड़ा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लेकर बाबा श्री श्याम के दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित किया।
श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि महोत्सव के दौरान दोपहर से ही मंदिर परिसर भक्ति रस में सराबोर रहा। सीमा सोनी द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कीर्तन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
समिति के मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस अवसर पर बाबा श्री श्याम का भव्य श्रृंगार मंदिर के पुजारी रुपेंद्र शुक्ला एवं रवि पंडित द्वारा विधिवत रूप से किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम के समापन पर सायंकाल पोष बड़ा का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम महिला मंडल सहित समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगकर्ताओं एवं आयोजन से जुड़े सेवाभावी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
