भीलवाड़ा, । आर.एस.एल.डी.सी. द्वारा जिला स्तरीय इंडिया स्किल प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर रविवार को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता 37 विभिन्न स्किल्स के लिए आयोजित की जायेगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित अभ्यर्थी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय इंडिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा राज्य स्तर पर चयनित अभ्यर्थी दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल प्रतियोगिता में चयनित अभ्यर्थियों को शंघाई (चीन) में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।