भीलवाड़ा, । राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 20 दिसंबर 2025 को भीलवाड़ा जिले के माँडलगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माँडलगढ़ में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा हेलीकॉप्टर द्वारा माँडलगढ़ पहुंचेंगे और ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा के इस दौरे से जिले के लोगों में काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जिले के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।