राजस्थान जन मंच ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 90 परिवारों को आटे के कट्टे वितरित किए
भीलवाड़ा | अमावस्या के पावन अवसर पर राजस्थान जनमंच द्वारा अंतिम छोर पर खड़े निर्धन गरीब झुग्गी झोपड़ी में निवासरत परिवारों को 5 किलो आटे के कट्टे 90 परिवारों की महिला मुखिया को निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री महाराज के सानिध्य में भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा काशीपुरी रोड पर निशुल्क वितरित किए
महंत मोहन शरण शास्त्री महाराज ने कहा कि अन्न दान महादान है और जरूरतमंदों को दिया गया अन्न दान शास्त्रों पुराणों में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है इस दौरान भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक रामपाल सोनी,विनोद गाडरी,रामचंद्र मूंदड़ा ,रोहित भरावा , वेदांत सोनी, देवेंद्र सिंह ,हार्दिक सोनी, जगदीश सेन जय नारायण जोशी द्वारका नुवाल कालू धोबी विनोद जाट किशन गाडरी सहित राजस्थान जन मंच के सदस्य उपस्थित थे |