भीलवाड़ा में बजरी माफिया पर कार्रवाई, ग्रामीणों को डंपर से कुचलने का किया था प्रयास, चालकऔर मालिक गिरफ्तार
भीलवाड़ा। हलचल।
जिले की आसींद पुलिस ने पुरानी पड़ासौली ग्राम में बजरी माफिया द्वारा ग्रामीणों को कुचलने के प्रयास के मामले में डंपर चालक और उसके मालिक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों पुरानी पड़ासौली के शमशान क्षेत्र से अवैध रूप से बालू और मिट्टी का दोहन किया जा रहा था। जब ग्रामीणों ने इस अवैध गतिविधि को रोकने का प्रयास किया, तो डंपर चालक ने कुछ ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास किया।
पुलिस ने इस गंभीर घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए डंपर चालक और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि खारी नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में बालू और मिट्टी का दोहन किया जा रहा है, और इस पर निगरानी एवं कार्रवाई जारी रहेगी।