74 फीट का शुभकामना संदेश, 74 अंकीय मानव श्रृंखला रही आकर्षण का केंद्र: भाजपा ने धूमधाम से मनाया पीएम मोदी का 74वा जन्मदिन

Update: 2024-09-17 14:06 GMT

भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी का 74वा जन्मदिन भाजपा जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर एवं महिला बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री डा. मंजू बाघमार के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख बरजी देवी भील, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, बालूराम चौधरी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में हुआ।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पीएम मोदी के 74वे जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, प्रभारी मंत्री डा. मंजू बाघमार व अन्य अतिथियों सहित सैंकड़ों भाजपाइयों, खिलाड़ियों, सफाईकर्मियों, आमजनों ने 74 फीट लंबे शुभकामना संदेश पर बधाई संदेश अंकित किया। इसी के साथ बधाई स्वरूप मानव श्रृंखला के माध्यम से शहर की खेल एकेडमियो से जुड़े खिलाड़ियों द्वारा 74 अंक का निर्माण आकर्षण का केंद्र बना।

कार्यक्रम को भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली की सह प्रभारी अलका गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐसे वैश्विक व्यक्तित्व का जन्मदिन है जिसने देश को तो नई दिशा प्रदान की ही है साथ ही भारत को टॉप वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थान दिलाया, पूरे विश्व में देश की विशिष्ट पहचान बनाई, ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज देश की करोड़ों जनता जन्मदिन की बधाई देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गरीब, युवा, किसान और महिला कल्याण का ध्येय लिए देश की बागडोर थाम हम सभी का मार्गदर्शन कर रहे पीएम मोदी को आज जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की मंगलकामना व्यक्त करते हैं।

जिला प्रभारी मंत्री डा. मंजू बाघमार ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश विश्व का सिरमौर बनकर आगे बढ़ रहा है। उनके मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसा नेतृत्व हमारे साथ बरसों बरसों तक बना रहे, यही कामना है। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 74 सफाई कर्मियो के सम्मान के साथ ही विभिन्न खेल एकेडमियों के कोच एवं खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला संगठन द्वारा अनूठे अंदाज में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपाई झंडियां हाथ में लिए खिलाड़ियों, कार्यकर्ताओं ने उदघोष के साथ माहौल को हर्ष और उल्लास से सराबोर कर दिया।

Tags:    

Similar News