तस्वारिया गांव में 9 को होंंगे बालाजी के कीर्तन और भजन संध्या

Update: 2025-11-05 09:03 GMT

उदलियास । क्षेत्र के तस्वारिया गांव में 9 नवंबर को द्वितीय एक शाम श्री खाटू श्याम एवं श्री बालाजी महाराज के महाकीर्तन व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

श्री श्याम मित्र मण्डल ने बताया कि श्री श्याम मित्र मंडल व ग्रामवासी द्वारा इस आयोजन को लेकर श्याम प्रेमी राजकुमार शर्मा, देवकिशन जांगिड़, ब्रिजेश दाधीच, दीपक सुथार, पुरुषोतम दाधीच आदि ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन गणेश जी महाराज के मंदिर में किया जाएगा। इसके बाद श्याम प्रेमी खाटू श्याम व सालासर के लिए रवाना होंगे। वहां जाकर श्याम प्रेमी श्याम बाबा को कीर्तन में आने के लिए भावपूर्ण न्योता देंगे।

इस भव्य कीर्तन व भजन संध्या में सिंगर दीक्षा राठौड़ कोटा और अर्जुन पारीक भीलवाड़ा अपनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

Similar News