एटीबीएफ के शिविर में रक्षाबंधन पर भाई ने बहनों को दिया 90 यूनिट रक्त का उपहार
भारत भर में हर साल भाई बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में यह रक्षाबंधन का त्योहार आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन द्वारा रक्तदिवस के रूप में मनाया जाता है। जहां भाई बहनों के लिए रक्तदान का अनूठा उपहार प्रदान करते है। संग्रहित रक्त किसी मरीज के जीवनदान के काम आता है। संस्था द्वारा रक्षाबंधन को अनूठे अंदाज में मनाने का एक बड़ा मकसद दूसरे लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा काम को करने के लिए आगे आएं। अक्सर कहा जाता है कि अगर खून देकर किसी की जान बच सकती है तो यह मानवता के लिए सबसे बड़ी सेवा होती है। इंसान के खून को लेकर अभी तक जितने भी शोध हुए हैं, उसमें इसका कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। जरूरत पड़ने पर हमेशा इंसान को इंसान के ही खून की जरूरत होती है। रक्तदान को लेकर रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर शहर के खड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अतिथि सी ए अर्जुन लाल मूंदड़ा, एटीबीएफ संस्था के संस्थापक सुनील ढिलीवाल, संस्था के देव शर्मा आदि ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के दुर्गेश कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रेम टेलर से दसवीं बार रक्तदान करते हुए कैंप की शुरुआत हुई। उसके बाद एक के बाद एक रक्तदाताओं का तांता लगा रहा। शिविर में कुल 90 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ।
*दो बेटो ने पिता संग एक साथ किया रक्तदान*
रक्षाबंधन के रक्तदान शिविर में पूर्व पार्षद नवीन पटवारी अपने दोनो बेटे अर्पित पटवारी और हर्षित पटवारी संग पहुंचकर रक्तदान किया तो प्रीतीश पूरी गोस्वामी ने अपनी तीन बहनों माही, ओजस्वी, ऐश्वर्या और सहित पिता आनंदपूरी और मां रानी पूरी गोस्वामी पूरे परिवार की उपस्थिति में रक्तदान किया। पति पत्नी ने भी एक साथ जोड़े से किया रक्तदान। वही भाई नही होने की वजह से पति पत्नी दुर्गा गर्ग और विकास गर्ग के साथ उनके देवर घनश्याम गर्ग ने एक साथ रक्तदान किया गया। अस्सी किलोमीटर बेगू काटुंडा मोड से आए युवक रमेश गुर्जर ने चौथी बार तो मोहित गुर्जर और प्रभु लाल गुर्जर ने पहली बार रक्तदान किया। चूंकि सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते कई लोगो के व्रत और उपवास होने की वजह से रक्तदान वो नही कर पाए। रक्तदान शिविर में श्री सांवरिया चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम के अनिल सैनी, गोपाल अहीर, सोहन लाल नायक, दिनेश साहू, भानु मंगल, भगवती लाल जोशी और चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक टीम के सुनील यादव, सतीश यादव, कृष्ण यादव, दिलशाद, डॉ उमेश आदि ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में टीम एटीबीएफ के दिनेश वैष्णव, मुकेश शर्मा, कुंदन गुर्जर, दिलीप सुथार, ललित तेहल्यानी, मदन गिरी गोस्वामी, कैलाश सोनी, सुरेंद्र टेलर, अपुल चिपड, संजय जैन, लक्ष्मण छिपा, नासिर खान, दीपक सुखवाल, दिनेश ओझा, चंद्रप्रकाश भावसार, अनामिका चौहान, दीपिका छिपा, उषा कुमावत, संस्कृति चौहान ज्योति चोपड़ा, राखी गुप्ता आदि कोऑर्डिनेटर द्वारा सेवाए दी गई।