मनोरंजन की दीवार : किसान पाठशाला (MKD : KP) = हर गांव हर शुक्रवार''
भीलवाड़ा विश्व का अभूतपूर्व नवाचार है, जिसका 100 गांवों का रोल मॉडल भीलवाड़ा जिले के लिए पायलेट प्रोजेक्ट का ''शुभारंभ एवं ''फिल्म - करमकान्ता का मुहूर्त जल्द ही होने जा रहा है, इसके लिए चर्चा करते हुए
अब हर गांव में मनोरंजन की दीवार पर हर शुक्रवार को नई फिल्म दिखाई जाएगी. साथ ही देश के अन्नदाता किसान को ऑर्गेनिक फार्मिंग, स्मार्ट फार्मिंग की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी सिनेमा के माध्यम से.
रामकुमार बादिल धांधोलावाला, हारून रंगरेज भीलवाड़ा, नारायण सिंह चौहान आटूण, अर्जुन देवासी देसूरी जिला पाली, दुर्गेश पानेरी, प्रीतकुमार और एलडी तिवारी ने आज बैठक करके शीघ्र शुभारंभ के संबंध में विस्तृत चर्चा की.
फिल्म करमकान्ता का निर्देशन बॉलीवुड डायरेक्टर सुनीत कुमावत कर रहे हैं.
फिल्म के गाने रामकुमार बादिल धांधोलावाला द्वारा लिखे गये हैं. संगीत संयोजन की जिम्मेदारी जाने-माने-अनुभवी देवीलाल देवड़़ा निभा रहे हैं. रामकुमार बादिल धाँधोलावाला द्वारा लिखी फिल्म ''करमकान्ता : कहानी जनम-जनम की'' फिल्म प्रोडक्शन हाऊस ''मल्कांत इण्डिया'' के बैनर तले बन रही है.
जानकारी के अनुसार फिल्म मनोरंजन के साथ-2 ''देश के अन्नदाता किसान '' एवं ''ओर्गेनिक इण्डिया'' को सादर समर्पित है.