उपनगर पुर में SIR फॉर्म समय से पहले भरवाने की मुहिम

Update: 2025-11-25 12:35 GMT

 पुर BHN. उपनगर पुर के 4 वार्डों के 15 बूथों पर मतदाताओं को जागरूक कर SIR फॉर्म भरवाने का अभियान जोर पकड़ चुका है। BLA-2 योगेश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपनगर पुर में 95 प्रतिशत फॉर्म वितरित और 60 प्रतिशत फॉर्म समय से पहले जमा करवाए जा चुके हैं।

  मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास

BLA-2 टीम गली-गली, घर-घर, दुकानों और चौराहों पर जाकर मतदाताओं को SIR फॉर्म के महत्व और भरने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दे रही है। फोन के माध्यम से भी मतदाताओं को संपर्क किया जा रहा है। टीम का उद्देश्य यह है कि मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझें और समय से पहले फॉर्म भरकर भविष्य में किसी भी कठिनाई से बच सकें।

  टीम का सहयोग

इस अभियान में दीपक भारद्वाज, शांतिलाल धौलपुरिया, शिवराज सुराणा, संदीप टेलर, कुंदन शर्मा, सोहन रेगर, सत्तू मारू, भंवर जाट, प्रकाश बिश्नोई, राजेश कर्णावट, श्यामलाल पाराशर, बाबूलाल माली, राहुल जाट, निशांत दूत, अशोक पाराशर, पप्पू बिश्नोई, रफीक पठा, करिश्मा धौलपुरिया सहित कई स्थानीय नागरिक अपना समय निकालकर सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।

 

Similar News