रायला(रमेश दरगड़)दी हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी ने राष्ट्र को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर रविवार को रायला में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया।
यह शिविर आनंद विश्राम कुंज में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 121 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
इस अवसर सोसायटी के अध्यक्ष पीयूष बाहेती ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है, जिससे अनेक जिंदगियां बचती हैं और समाज में सेवा की भावना मजबूत होती है।
बाहेती ने बताया कि इस शिविर में कई रक्तदाता ऐसे भी रहे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया, जो समाज में जागरूकता और सेवा भाव का प्रतीक है।
सभी रक्तवीरों को सम्मान स्वरूप पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। शिविर में भीलवाड़ा ब्लड बैंक,दी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के सदस्य अंकुर नुवाल,अंकित नुवाल,अखिल सोडानी,विपुल सोमानी,सागर गग्गड़,रौनक नंगवाड़िया,मोहित गग्गड़,नितिन सामरिया,अखिलेश कोगटा,समाजसेवी तथा ग्रामवासी रायला ने मिलकर मानवता की एक मिसाल पेश की।
