भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा द्वारा विभिन्न कालोनियों मे चल रहे संस्कार शिविरों का समापन आज रविवार को होगा। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि समापन कार्यक्रम रविवार प्रातः 10 बजे हरि शेवा उदासीन सनातन मन्दिर में रखा गया है जिसमे महामंडलेश्वर हंसराम के आशीर्वचन होंगे। जिला अध्यक्ष परमानंद गुरनानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिविर के अंत में परीक्षा में प्रथम एवम् द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार एवम् निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी लिया जाएगा।