15 दिवसीय समर कैंप का समापन

Update: 2024-06-16 15:18 GMT

भीलवाड़ा। कोली समाज शिक्षा जागृति परिषद के तत्वाधान में 15 दिवसीय समर कैंप 2024 बॉक्सिंग खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, राष्ट्रीय पदक विजेता हरिनारायण कोली, ओपन बॉक्सिंग भीलवाड़ा कोच राजेश कोली, वरिष्ठ बॉक्सर मुरलीधर कोली थे। अतिथियों ने कोच हेमराज (कनक) कोली एवं रूपेंद्र कुमार कोली का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने शिविरार्थियों को संबोधित किया और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समर कैंप के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थियों का अभिनंदन था। समारोह में आए समाज के सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता भूतपूर्व मुक्केबाजों का अपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया, वही महिला मुक्केबाज के प्रतिनिधि के रूप में ललिता कोली उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान सभी बॉक्सर खिलाड़ियों ने शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चो को बॉक्सिंग किट (प्रैक्टिस सेट) और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्हें अपने बॉक्सिंग जैसे खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हें खेल और शिक्षा में अपने जुनून को जारी रखने के लिए कोली समाज शिक्षा जागृति परिषद बच्चो को प्रेरित करने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया गया।

समारोह में लगभग 150 से अधिक बच्चे और सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। तथा कार्यक्रम के अंत में कोली समाज शिक्षा जागृति परिषद कार्यकारी अध्यक्ष/ शिविर संचालक रमेश चंद्र कोली ने सभी बॉक्सिंग खिलाड़ियों का अतिथियों और भामाशाहों का इस सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर बॉक्सर और शिक्षक भाग चंद गड़ोरिया, तरुण कोली, मोहन सुनारिया, विजय पारीक, रवि कोली, ललिता कोली, कुंदन मल गडोरिया, अजय तलाया, निर्मल बोथेडिया, मुकेश बच्छापरिया, कोली समाज विकास एवम् सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष राम चंद्र फतेहपुरिया, पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद, सचिव डूंगरमल, कोली समाज विकास ट्रस्ट सचिव मुरलीधर लोरवाडिया, राजेश खन्ना, राजमल फतेहपुरिया, सोहन खटूमरा, बनवारी कोली सहित अन्य शिक्षकगण और समाजबंधु मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News