151बालकों को स्वेटर वितरण

Update: 2025-12-04 12:56 GMT

मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी में  महावीर हनुमान सेवा संस्थान (सुंदरकांड मंडल) भीलवाड़ा के तत्वाधान में गरीब एवं अभावग्रस्त बालकों हेतु निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य इरशाद आलम काजी, मुख्य अतिथि  महावीर हनुमान सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र मुंदडा ने मां सरस्वती के माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप प्रधानाचार्य भंवर लाल बाजिया ने सेवा संस्थान की टीम के सदस्यों का मेवाड़ी परंपरा अनुसार दुप्पटा एवं माला पहनकर स्वागत किया। संस्थान अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थान का मुख्य उद्देश्य दिन दुखी एवं गरीबों की सेवा करना है जो हम 2006 से करते आ रहे हैं। जिसमें रक्तदान शिविर आयोजन ,सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं। आज विद्यालय में कुल 151 गरीब बालकों को स्वेटर वितरण किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने संस्थान के द्वारा किए गए किए गए सहयोग के लिए समस्त संस्थान टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राधेश्याम व्यास ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं अनेकों अभिभावक भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News