प्रदेश इंटक की 186वीं बैठक आज भीलवाड़ा में
By : vijay
Update: 2025-03-01 12:52 GMT
भीलवाड़ा, राजस्थान इंटक की 186वीं प्रदेश कार्य समिति की बैठक इंटक प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज माली की अध्यक्षता में 2 मार्च को प्रातः 10 बजे गांधी मजदूर सेवालय, भीलवाड़ा में रखी गई है।
जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास ने बताया कि मीटिंग में प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी सूचना में दर्शाए एजेंडे पर विचार-विमर्श एवं भीलवाड़ा जिले के टेक्सटाइल एवं खान श्रमिकों की समस्याओं एवं वेतन बढ़ोतरी पर चर्चा की जाएंगी।