भीलवाडा - शाहपुरा जन अधिकार मंच के जिला प्रभारी बने अजमेरा

By :  vijay
Update: 2025-03-01 11:40 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) जन अधिकार मंच राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कपिल पटेल ने मंच के सरंक्षक गौरव जीनगर एंव प्रदेश प्रभारी राजेश माली की अनुशंसा पर भाजपा नेता समाजसेवी अशोक अजमेरा भोजरास को जन अधिकार मंच भीलवाडा- शाहपुरा का जिला प्रभारी मनोनीत किया है ,अशोक अजमेरा जिला संगठन की संरचना-कार्यकारणी की घोषणा के साथ संगठन की रीति-नीति को आगे बढ़ाते हुवे जनमुद्दों पर कार्य के साथ राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे । श्री अजमेरा की घोषणा से सभी कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है।

Similar News