नौगांवा सांवलिया सेठ का किया मनमोहक श्रृंगार

By :  vijay
Update: 2025-03-01 10:23 GMT



भीलवाड़ा  । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी दीपक व आनंद पाराशर की और से किए गए श्रृंगार के तहत भगवान सांवलिया सेठ श्याम रंग की सफेद नगीनो से जड़ित पोशाक पहने, पोशाक में चमकीले रंग की गोटा किनारी लगी हुई, सर पर सुंदर मोर मुकुट धारण किए ,मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए , कानों में कुंडल,हाथों में शंख चक्र गदा धारण किए, गले मे का मोतियों का हार व कमल माला पहने हुए,फुलों के बीच मुरली बजाते हुए मनमोहक श्रृंगार दर्शन दे रहे थे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद प्रसाद दिया गया। श्रद्धालुओं ने माधव गौशाला का भ्रमण भी किया। संस्थान के अध्यक्ष डीपी अग्रवाल ने बताया कि परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से इस बार गौ सेवा के लिए अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। गोग्रास योजना प्रारंभ की जा रही है। 1500 के कूपन छपवाये गए हैं। इन कूपन के माध्यम से घर-घर जाकर गोग्रास के सदस्य बनाए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि माधव गौशाला में अनेक प्रकार की गतिविधियां चल रही है। स्मृति दिवस पर हवन समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार मंदिर परिसर में नियमित रूप से हनुमान चालीसा पाठ करने की योजना बनाई गई है। विभिन्न विद्यालयों की विद्यार्थी सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। गोबर गैस प्लांट में सीएनजी बनाने का कार्य किया जा रहा है। गो चिकित्सा अतिथि गृह का भी शीघ्र निर्माण किया जाएगा। इसकी देखरेख राष्ट्रीय स्वयंसेवक वरिष्ठ प्रचारक सुरेश भाई करेंगे। सह सचिव मदनलाल धाकड़, कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कूपन जारी करते हुए बसंत विहार स्थित टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन में सुविधा को मुहैया कराया जाएगा।   

Similar News