ग्रीनवैली विद्यालय” के विद्यार्थियों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" का ऐतिहासिक भ्रमण किया

By :  vijay
Update: 2025-03-01 12:49 GMT

भीलवाड़ा | ग्रीनवैली विद्यालय” के कक्षा नौवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने हाल ही में 182 मीटर ऊँची विशाल प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" का ऐतिहासिक भ्रमण किया । यह यात्रा न केवल ज्ञानवर्धक थी, बल्कि इसने विद्यार्थियों के मन में देशसेवा, राष्ट्रभक्ति और गर्व की भावना भी उत्पन्न की । यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रही है l

भारत की एकता के प्रतीक "सरदार पटेल" के महान योगदान और उनकी जीवन उपलब्धियों को दर्शाती हैं, यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रही । ग्रीनवैली विद्यालय के विद्यार्थियों ने भ्रमण करके भारतीय ऐतिहासिक स्थलों एवं सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को बढ़ावा देने और जानने की पूर्णतया कोशिश की l

विद्यार्थियों ने संग्रहालय और प्रदर्शनी हॉल में उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं । साथ ही, उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य और बोट राइडिंग का आनंद भी लिया । विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला । उन्होंने बताया कि यह यात्रा न केवल ज्ञानवर्धक थी, बल्कि हमारे जीवन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाली भी रही है lविद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को" ऐतिहासिक भ्रमण "की शुभकामना दी और उन्होंने बताया कि यह भ्रमण ज्ञान, प्रेरणा, उत्साह एवं उल्लास से परिपूर्ण है, साथ ही उन्होंने बताया कि नए सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है ,जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा बारहवीं तक के प्रवेश आरंभ हो चुके हैं l

Similar News