मजदूरी के लिए गए युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
रायपुर (भीलवाड़ा), | रायपुर थाना क्षेत्र के टुंगच गांव निवासी मूलचन्द भील की कोल्हापुर, महाराष्ट्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजनों और समाजजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और पुनः बोर्ड पोस्टमार्टम की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूलचन्द भील को गांव के ही जगदीश चन्द्र जाट और शंकर लाल जाट मजदूरी के लिए कोल्हापुर, महाराष्ट्र लेकर गए थे। 26 फरवरी 2025 की रात उसकी अचानक मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि अभियुक्तगणों ने बिना परिवार को सूचित किए महाराष्ट्र में ही पोस्टमार्टम करवा कर शव रायपुर भेज दिया।
मृतक के पिता उदयराम भील और समाज के लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पुनः बोर्ड पोस्टमार्टम करवाया जाए, ताकि मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके। परिजनों ने प्रशासन से अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी मांग की है।
इस घटना के बाद से मृतक के गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।