संस्कृत वरिष्ठ अध्यापिका को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका निशा शर्मा 38वर्ष की शानदार सेवाओं के बाद को सेवानिवृत्त हो गई। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय की ओर से परंपरागत रूप में हवन यज्ञ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने बताया कि निशा शर्मा ने सदैव ही पूरी निष्ठा व समर्पित भावना से संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और विद्यालय उनके सराहनीय योगदान को कभी नहीं भुला सकता। विद्यालय में पिछले 38सालों से वरिष्ठ अध्यापिका के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी l इन्होंने संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए अद्वितीय कार्य किए l विदाई समारोह कार्यक्रम में अध्यापिका के राजकीय सेवा में कार्यरत शिष्य भी शामिल हुए और उनके द्वारा भी अभिनंदन किया गया l अध्यापिका का सेवा के दौरान तीन बार प्राध्यापक पद पर प्रमोशन होने पर भी विद्यालय में अपनी सेवाएं दीl सेवानिवृत्ति पूर्व अध्यापिका ने विद्यालय में सरस्वती माता मंदिर का निर्माण करवाया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित स्कूल स्टाफ ने अध्यापिका को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र भेंटकर विदाई दी l समारोह में नवरत्न सामर, शांतिलाल सामर, मोहम्मद रफीक, घीसू लाल छिपा,शरीफ गौरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l