250 बसों से भीलवाड़ा जिले से 10 हजार लोग जयपुर के।लिए रवाना राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगे सम्मिलित
@ राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह मंगल को
@ प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में वाटिका के दादिया में करेंगे कार्यक्रम को सम्बोधित
भीलवाड़ा, । राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर में 17 दिसम्बर, मंगलवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा जिले से 10 हजार लोग सोमवार को लगभग 250 बसों से जयपुर के लिए रवाना हुए।
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर 2024 को जयपुर में वाटिका के दादिया में राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करेंगे। साथ ही विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
इस कार्यक्रम का समस्त ग्राम पंचायतों में आईटी सेवा केन्द्रों में लाइव प्रसारण किया जायेगा। वहीं जिला स्तर पर नगर निगम सभागार में लाइव प्रसारण किया जाएगा।