33 दिन की तपस्या; बिना अन्न-जल और नींद के एक पैर पर खड़े धनराज शर्मा

By :  vijay
Update: 2024-10-04 13:29 GMT

भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) चित्तौड़गढ़ जिले की बॉर्डर पर गंगरार तहसील के सादी गांव में स्थित श्री निमड़ी वाले सगस जी एवं श्री नाकोड़ा भैरव धाम का स्थान है। यहां सेवा प्रमुख धनराज शर्मा 33 दिन की तपस्या में लीन हैं। तपस्या इतनी कठोर कठोर है कि वे बिना अन्न जल ग्रहण किए व बिना नींद निकाले एक पैर पर मौन खड़े रहकर घी व खोपरे से हवन में अखंड आहुतियां लगा रहे हैं तथा अंतिम 3 दिन तक अग्नि स्नान कर कठोर तप किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तपस्या के 24 दिन पूरे हो गए। श्री निमड़ी वाले सगस जी एवं श्री नाकोड़ा भैरव धाम परिसर में प्रतिदिन कन्याओं को भोजन करवा कर भेंट दी जा रही है। गायों को चारा डाला जा रहा है। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्री राम कथा, श्रीमद्भागवत कथा व नानी बाई का मायरा जैसे धार्मिक आयोजन भी हो रहे है। प्रतिदिन अलग-अलग कलाकार भजन संध्या में प्रस्तुतियां दे रहे है।

Similar News