जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-10-04 13:41 GMT

भीलवाडा। अति0 जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान ‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’ 2.0 अभियान के तहत अर्न्तविभागीय जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक के दौरान उन्होंने ‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’ 2.0 अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’’ अभियान के तहत 60 दिवसीय कार्ययोजना की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान अति0 जिला कलक्टर देवठिया ने कैम्पेन में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाकर स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों सहित समस्त राजकीय कार्यालयों में 9 सूचकांकों की पालना सुनिश्चित कर कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश जिले में कार्यरत एनटीसीपी सेल को दिये। अति0 जिला कलक्टर ने इस संबंध में तम्बाकू नियंत्रण कानून और तम्बाकू के उपभोग द्वारा होने वाले हानिकारण प्रभावों के बारे में युवा पीढ़ी को तम्बाकू उत्पादों को छुडवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने तम्बाकू का नशा आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक बताया और कहा कि इस कैम्पेन में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के सफल आयोजन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से समस्त विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को मिलकर प्रयास करना होगा।

Similar News