राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता का समापन आज
भीलवाड़ा, । उपनगर सांगानेर स्थित फोर आम्र्स बेडमिन्टन एकेडमी में राजस्थान बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में जिला बेडमिन्टन संघ भीलवाड़ा के द्वारा खेली जा रही राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 बालक एवं बालिका वर्ग के पांचवे दिन शुक्रवार को प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। जिला बेडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक षर्मा ने बताया कि सेमी फाइनल और फाइनल के मैचेज षनिवार को होंगे उसके बाद सायं 4 बजे पारितोषिक वितरण समारोह पूर्व विधायक विट्ठलषंकर अवस्थी के मुख्य आतिथ्य में होगा। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बेडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव केके शर्मा करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव भूपेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता अण्डर-15 बालक एवं बालिका वर्ग के बुधवार को मेन ड्रा में निम्न खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। इन्होंने दर्ज की जीत:- बालक वर्ग एकल में - देवाषीष प्रजापत,अन्षुमन चैधरी,हरमन पंडित,सात्विक अग्रवाल,गर्वित बरवर, जयवर्धन बालिका एकल वर्ग में - काव्या जोशी ,अवनी राढौड,लुक्षिता भारद्धाज,रितिका जामनानी बालक युगल वर्ग में - अनुमान चैधरी,हरमन पंडित, देवाषीष प्रजापत,नेहल सिंह मेहरा,अक्षत शेखावत, दिव्याष तौमर, दक्ष भारद्धाज,दिपान्शु तौमर बालिका युगल वर्ग में - अक्षिता कच्छावा, यषविता मेंवाडा,काव्या जोषी,नेहल
मेहरा,देषना जैन,कोषाली,अदविता शर्मा,हिमाषी शर्मा,आध्या नाहर,हिमाषी शर्मा,वर्तिका वषिष्ट,हरकम सिह,अषं अमरनानी मिश्रित युगल वर्ग - मानस गहलोत,मोक्षिता भारद्धाज, हरमन पंडित, रितिका जामनानी, आरूल गोरा, लुक्षिता भारद्धाज,कार्तिक विजयवर्गीय,दनिका कारेल आदि |