विश्वेश्वर महादेव मंदिर में 108 कन्या पूजन एवं कन्या भोज 6 अक्टूबर को
भीलवाड़ा ,आर सी व्यास कॉलोनी के अंतर्गत शिवाजी पार्क में स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 108 कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन 6 अक्टूबर को किया जाएगा ।आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि आर सी व्यास कॉलोनी स्थित शिवाजी पार्क में स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भजन गायिका श्री मति मंजू शर्मा एवं उनके सत्संगी महिला सदस्यो के द्वारा प्रातः 8 बजे भजन कीर्तन का आयोजन रहेगा तत्पश्चात 9.30 बजे कन्या पूजन एवं कन्या भोजन के साथ ही महा आरती का आयोजन रखा जा रहा है | आयोजन कमेटी के सभी सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों मे आयोजन के प्रति अति उत्साह है, और कमेटी के कार्यकर्ताओं की अलग अलग टोली बनाकर आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण की जा रही है ।