5 सितम्बर को निकाला जायेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलुस,तैयारिया पूरी

Update: 2025-09-03 14:08 GMT

 भीलवाड़ा - भीलवाड़ा शहर में 5 सितम्बर को जुलुस मोहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिन के अवसर पर निकाला जायेगा, जो शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होता हुआ दरगाह मंसूर अली बाबा तालाब की पाल पर सम्पन्न होगा।

तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी के अध्यक्ष शाहबुद्दीन शेख ने जुलुस की तैयारियों का जायजा लिया  शेख ने बताया कि शहर के मुस्लिम मौहल्लों में ऐतिहासिक सजावट की जा रही है । सचिव मुबारक हुसैन मुल्तानी ने  बताया कि जुलुस की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो गई है।

तंजीम के संरक्षक हाजी मुश्ताक शेख, अध्यक्ष शाहबुद्दीन शेख, सचिव मुबारक हुसैन मुल्तानी, उपाध्यक्ष बुरहान मंसूरी, सलीम छीपा, कोषाध्यक्ष हाजी इकबाल डायर एवं सभी सदस्यों ने तमाम मुस्लिम समाज से अपील की है कि सफेद लिबास पहनकर शांतिपूर्वक सीरत सराय पहुंच जुलुस में शिरकत कर जुलुस को कामयाब बनावें।

Similar News