सुवालका युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में 64 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

By :  vijay
Update: 2025-04-14 05:30 GMT
सुवालका युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में 64 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा l सुवालका युवा सेवा समिति द्वारा शहर के सेवा सदन रोड स्थित भीलवाड़ा बल्ड सेंटर परिसर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया l शिविर संयोजक किशन सुवालका, प्रशांत सुवालका व राजेंद्र सुवालका ने बताया कि रक्त संग्रह कार्य भीलवाड़ा बल्ड सेंटर की टीम द्वारा किया गया। समिति सदस्य दिनेश सुवालका गौरव सुवालका लक्ष्मीनारायण सुवालका, सुशील सुवालका ने आगंतुक अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शिविर में कुल 64 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जिसमें नया तालाब निवासी उन्नीस वर्षीय युवती कोमल सुवालका एवं छात्र भव्य सुवालका घोड़ास ने पहली बार रक्तदान किया। प्रवक्ता कैलाश सुवालका हलेड ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में भी भीलवाड़ा सहित चितौड़गढ़, राजसमंद जिलों में भी कई बार शिविर आयोजित कर,पीड़ित मानवता की सेवार्थ सैकड़ों यूनिट रक्त जुटाया जा चुका हैं। शिविर में लादू लाल मुरलिया, नारायण लाल सुवालका ईरास, श्याम लाल सुवालका फुकिया, कैलाश सुवालका सांगानेर, सत्यनारायण सुवालका बाबाधाम, संपत लाल सुवालका घेवरिया, डॉ.मुकेश सुवालका, डॉ.राजेश सुवालका सहित समिति के सदस्यों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।

Tags:    

Similar News