रेड़वास में 68 वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग 17 से 19 वर्ष छात्र-छात्रा क्रीडा प्रतियोगिता की शुरुआत आज सोमवार से हुई, प्रधान करण सिंह बेलवा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उप प्रधानाचार्य भैरुलाल बैरवा ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग 17 से 19 वर्ष छात्र-छात्रा क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन आज रविवार सुबह किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा रहे । विशिष्ट अतिथि कोटड़ी उप प्रधान कैलाश सुथार, विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल तेली, सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ बलाई, भाजपा नेता रामनारायण जाट, वार्डपंच राजू लाल शर्मा आदि रहे । मुख्य अतिथि प्रधान बेलवा ने ध्वजारोहण किया, प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की तथा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई । साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना के साथ खेलना और अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन करना । मुख्य तकनीकी सलाहकार हेमराज कोली ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला छात्र वर्ग में भोजपुर की टीमों के बीच खेला गया, प्रतियोगिता में 17 वर्ष में छात्र वर्ग में 20 टीमें तथा छात्रा वर्ग में 9 टीमें तथा 19 वर्ष में छात्र वर्ग में 10 वर्ष व छात्रा वर्ग में 13 टीमों सहित कुल 52 टीमों ने हिस्सा लिया ।।