भीलवाड़ा । लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल एवं श्रीमती गीता देवी गंगाराम बेसवाल चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वावधान में प्रत्येक शुक्रवार के तहत आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष, अधिवक्ता पवन पंवार ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 129 रोगियों की आँखों की जाँच की गई। लायंस आई हॉस्पिटल में डॉ. अंशु बोरदिया और उनकी टीम द्वारा सभी 71 चयनित रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए।
एडवोकेट लायन ललित सांखला ने बताया कि प्रोग्राम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पवन पंवार एडवोकेट ने की, मुख्य अतिथि डी.वाई एसपी सीओ सदर सज्जन सिंह व निम्बार्क आश्रम के महंत मोहनशरण जी एवं विशिष्ट अतिथि वीडीजी प्रथम निशांत जैन तथा भामाशाह लायन पी.एम. बेसवाल एवं अतिथि दुर्गालाल सोनी व गोपी दादा द्वारा सभी चयनित रोगी जिनका ऑपरेशन हुआ उनको कम्बल वितरण क्लब द्वारा चलाये जा रहे 2100 निःशुल्क कंबल वितरण अभियान के तहत किया गया।
लायन हॉस्पिटल प्रभारी जे.के. बागडोदिया एवं केम्प प्रभारी लायन विनोद जैन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट देकर आज ससम्मान उनको अपने घर के लिए रवाना किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में लायन क्लब भीलवाड़ा द्वारा जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं नेत्रदान को महादान बताकर प्रत्येक व्यक्ति को मरणोपरान्त नेत्रदान करने हेतु फॉर्म अवश्य भरने की निवेदन किया एवं चयनित रोगों को अपने आंखों की सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी दी।
पूर्व रिजन चैयरमेन लायन राकेश पगारिया ने बताया कि नेत्रदान मंे कोई जटिल प्रक्रिया नहीं है एवं नेत्रदान किसी भी उम्र में किया जा सकता है एवं सभी को नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर भामाशाह पी.एम. बेसवाल के पुत्र पुष्पेन्द्र बेसवाल के जन्मदिवस के अवसर पर 51000/- रूपयें का सहयोग सेवा कार्य के लिए प्रदान किया।
अध्यक्ष पवन पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए यह आश्वासन दिया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा वर्षभर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कपड़ों के थैले वितरित किये गये। प्रोग्राम का सफल संचालन एडवोकेट लायन ललित सांखला ने किया।
शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रभारी लायन जे.के. बागडोदिया, लायन ओमप्रकाश काबरा, लायन जे.पी. अग्रवाल, लायन भवानीशंकर दुदानी, लायन अब्बास अली बोहरा, लायन विनोद जैन, लायन एडवोकेट ललित सांखला सहित सभी लायंस सदस्यों, पदाधिकारियों एवं हॉस्पिटल स्टॉफ का प्रशंसनीय सहयोग रहा।
