73 यूनिट किया रक्तदान

By :  vijay
Update: 2025-03-17 11:21 GMT

भीलवाड़ा जायसवाल युवा सेवा संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन श्री चारभुजा मंदिर नेहरू गार्डन भीलवाड़ा में संपन्न हुआ जिसमें 73 यूनिट रक्त एकत्रित हुए ।

इस शिविर में महिला रक्त दाताओं की संख्या भी अच्छी रही ।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक महोदय बड़ी सादड़ी प्रकाश चौधरी ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया व कहा कि भविष्य में भी जायसवाल युवा सेवा संस्थान को ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान शिविर लगाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र से भी अधिक से अधिक व्यक्ति रक्तदान कर सके।

शिविर में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा चौधरी, सुवालका समाज के पूर्व अध्यक्ष लोकेश सुवालका भी उपस्थित थे ।

जायसवाल समाज के वरिष्ठजनों ने भी उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया 

Tags:    

Similar News