बुनकर समाज होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-17 14:41 GMT

भीलवाड़ा |  मारू बुनकर युवा संगठन एवं पोकरण चोखला युवा संगठन द्वारा फतेहनगर आवरी माता मंदिर प्रांगण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सफल हुआ मारू बुनकर युवा संगठन अध्यक्ष सौरभ कटारिया ने बताया की 

 सभी युवा साथियों ने मिलकर सामाजिक विकाश के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा रही जैसे रक्तदान शिविर समाज को शिक्षा एवं खेल के प्रति आगे कैसे बढ़ाएं अनेक मुद्दों पर भी विशेष चर्चा रही*

 पोकरण युवा संगठन मंत्री पिंटू बुनकर ने बताया हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी युवा टीम एक जुट होकर काम करेंगे और जिस प्रकार हमारा समाज कुछ चीजों से वंचित हे**

 उसको भी हम पूरा करने का प्रयास करेंगे हम सभी युवा साथी मिलकर समाज को जोड़ने का काम करेंगे*

 होली मिलन समारोह में 

 पोकरण युवा संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया 

 जिसके (अध्यक्ष) रूपेश बुनकर को बनाया गया  सभी युवा साथियों ने मिलकर बड़े प्रेम से एक दूसरे को तिलक एवं अपर्णा पहनाकर होली मिलन समारोह मनाया

 बैठक में किशन लीलड़ पिंटू  बुनकर नारायण  रावतिया सौरभ कटारिया रूपेश बुनकर लोकेश बिड़ला विनोद बुनकर श्याम लाल पंवार दिनेश लीलड छगन लीलड रोशन बुनकर सुरेश   बुनकर राहुल बुनकर पंकज बुनकर संजू बुनकर भेरू बुनकर देव बुनकर ओम प्रकाश बुनकर छगन  लील्ड विनोद बुनकर सुरेश बुनकर लक्की बुनकर प्रकाश बुनकर अन्य युवा साथी उपस्थित रहे 

Tags:    

Similar News