भीलवाड़ा जिले में 77,945 अपात्रों ने छोड़ा हक; हर माह 1.05 करोड़ से अधिक सब्सिडी बचत

By :  vijay
Update: 2025-07-10 12:59 GMT
भीलवाड़ा जिले में 77,945 अपात्रों ने छोड़ा हक; हर माह 1.05 करोड़ से अधिक सब्सिडी बचत
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा,  । मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार समाज की अन्तिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी भावना के अनुरूप माननीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देश पर 03 दिसम्बर 2024 को पूरे प्रदेश में महत्वाकांक्षी गिवअप अभियान की शुरूआत हुई जो सामाजिक सरोकार की योजना बन चुकी है एवं जिसका व्यापक असर पूरे प्रदेश में हुआ है।

भीलवाड़ा जिले में गिवअप योजना के अंतर्गत अब तक कुल 77,945 लोगों ने एनएफएसए योजना का लाभ स्वेच्छा से त्याग किया है। आसींद में 6,285, बनेड़ा में 3,950, बिजौलिया में 2386, भीलवाड़ा में 15,154, हुरड़ा में 5,121, हमीरगढ़ में 1022 और जहाजपुर में 8,371 लोगों ने लाभ छोड़ा। इसी प्रकार, करेड़ा में 4,567, कोटड़ी में 7702, मांडल में 4282, मांडलगढ़ में 5,184, रायपुर में 3440, सहाड़ा में 3768 और शाहपुरा में 6713 लाभार्थियों ने योजना का त्याग किया।

जिला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय की 2014 की गैस सब्सिडी गिवअप योजना की तर्ज पर माननीय खाद्य एव नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एनएफएसए योजना का आगाज किया जिसके तहत अपात्र लाभार्थियों जो (1) परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, (2) परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, (3) एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं (4) परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में आते हैं से अपील की है कि वे स्वेच्छा से जनहित में एनएफएसए योजना के लाभ का त्याग करें। उसके बाद अपात्र पाये जाने पर नियमानुसार 27/- रूपये प्रति किलोग्राम से उनसे खाद्यान्न की वसूली की जायेगी एवं विधिक कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में यह योजना 30 जून 2025 तक लागू थी किन्तु सरकार ने इसकी अन्तिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दी है। सरकार की मंशा साफ है कि एनएफएसए योजना में शामिल अपात्र व्यक्तियों को योजना से हटाकर एनएफएसए योजना के लाभ से वंचित गरीब परिवारों को एनएफएसए योजना में शामिल कर उन्हें संबल बनाया जाये। गिवअप योजना के तहत पूरे प्रदेश में 23.00 लाख व्यक्तियों ने एनएफएसए सूचियों से अपना नाम हटा लिया है।

जिले में 77945 व्यक्तियों ने गिव अप किया है जिससे हर माह 3,89,725 किलोग्राम गेहूँ एवं 1.05 करोड़ रूपये से अधिक की सब्सिडी की प्रतिमाह बचत होगी। साथ ही रसोई गैस सब्सिडी, मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना तथा दुर्घटना सुरक्षा योजना के तहत सब्सिडी की भी बचत होगी।

 

Tags:    

Similar News