संस्कृति और सनातन को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान, भाविप सदस्यों से अपील

Update: 2025-12-30 11:57 GMT

आकोला। भारत विकास परिषद मध्य प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने मांडलगढ़ में आयोजित शाखा प्रवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्यों से भारत की संस्कृति और सनातन मूल्यों को जन जन तक पहुंचाने तथा जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने परिषद के पंच संकल्पों के तहत प्रतिमाह समयानुसार कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।

बैठक में मध्य प्रांत के पदाधिकारियों ने शाखाओं द्वारा किए जा रहे जनसहभागिता के कार्यों की समीक्षा की और सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए गांव गांव तक परिषद की गतिविधियों के प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में मांडलगढ़, बिजोलिया, जहाजपुर और फुलियाकला शाखाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News