भीलवाड़ा, भिक्षु वाहिनी, जैन राजनैतिक चेतना मंच और भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा एक निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक भिक्षु विहार, पोरवाल हॉस्पिटल के पास, आर सी व्यास नगर में आयोजित किया जा रहा है ।
शिविर के मुख्य संयोजक अमित महता ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर पीड़ित मानवता के सेवा की भावना से संस्था वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, इसी के तहत अभी ये विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है । संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर, युवाओं के फिटनेस कार्यक्रम, महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम, निर्धन और असहाय लोगों के लिए राशन वितरण, कपड़े वितरण और बच्चों के लिए स्वेटर, जर्सी, किताबें और अन्य तरह की सामग्री वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है ।
आयोजित इस शिविर में निजी हॉस्पिटल के डॉ धीरेन मांकड़, डॉ अंकुर महेंद्रू जोड़ प्रत्यारोपण एवं आर्थोपेडिक सर्जरी, डॉ वरुण सिब्बल हार्ट से संबंधित इलाज, डॉ बोनी शाह यूरोलॉजिस्ट से संबंधित इलाज, डॉ तुषार शाह न्यूरो एवं स्पाइन से संबंधित इलाज, एवं डॉ ऋषिराज व्यास फिजियोथैरेपी के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।
इस शिविर में आने वाले रोगियों के निःशुल्क परामर्श के साथ ही निःशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी, कैल्शियम की जांच उपलब्ध कराई जाएगी ।
अनिल जैन, अनुराग नैनावटी, अरिहंत नैनावटी, हनुमान चोरड़िया, राजेश खाब्या, मोहित बूच्चा, मनोज सुराना शिविर के प्रभारी है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस शिविर में लाभ मिल सके इसका प्रयास कर रहे है ।
