घोड़ास गांव में कार्तिक महोत्सव का भव्य आयोजन आज, 111 गांवों की प्रभात फेरियां होगी शामिल
बागोर (कैलाश शर्मा)। भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड की उप तहसील बागोर क्षेत्र के घोड़ास गांव में महंत श्री सरजू दास जी महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। डाँग के हनुमान मंदिर स्थित गोविंद सरोवर की पूजा कर छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
महंत श्री साकेत दास महाराज ने बताया कि पिछले एक महीने से निरंतर रामायण पाठ और अखंड कीर्तन चल रहा है, जिसकी पूर्णाहुति आज की जाएगी। इस आयोजन में 111 गांवों की प्रभात फेरियां, धार्मिक अनुष्ठान, अखंड जप और संतों के तप से यह भूमि मेवाड़ की अयोध्या के रूप में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में प्रसिद्ध हो चुकी है।
ब्रम्हलीन महंत गोविंद दास बाबाजी महाराज की पुण्य स्मृति में हनुमान वाटिका के अंदर विशाल गोविंद सरोवर का निर्माण कराया गया था। इस वर्ष भगवान इंद्रदेव की विशेष कृपा से यह सरोवर लबालब भरा हुआ है, जिस पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
पूजा के उपरांत सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर बागोर, मांडल, घोड़ास, सारणो का खेड़ा, मालपुरा, करणवास, जौरावरपुरा, भादू, हनुमानजी का खेड़ा सहित आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु अपनी सेवाएं देकर कार्तिक पूर्णिमा के इस महाकुंभ में सहभागी बन रहे हैं।
इस आयोजन से डाँग के हनुमान मंदिर परिसर और समूचा घोड़ास गांव भक्ति और उत्साह से गुंजायमान होकर पवित्र मेवाड़ की अयोध्या धाम के रूप में आलोकित हो रहा है।
