कनिष्ठ शिक्षक सहायक शिक्षकों को नियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-30 11:51 GMT

भीलवाड़ा। कनिष्ठ शिक्षक, सहायक शिक्षक, पाठशाला सहायक एवं शिक्षा सहायक कर्मचारियों के स्थायी नियमितीकरण की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। यह मांग राजस्थान कॉन्ट्रेक्शन हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के बिंदु संख्या 20 के अनुसार की गई है।

जिला अध्यक्ष छगनलाल कंजर ने बताया कि राज्य सरकार पिछले 30 से 35 वर्षों से शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं कर रही है। कई साथी 5 से 10 वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले हैं, इसके बावजूद सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास फौजी ने कहा कि यदि 1 जनवरी 2026 तक सेवा नियमों की फाइल का अनुमोदन नहीं होता है तो 2 जनवरी 2026 को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन शहीद स्मारक, जयपुर में किया जाएगा।

जिला सह संयोजक रतनलाल नायक ने बताया कि जिला स्तरीय स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एल-10 से ऊपर के कर्मचारियों को स्थायीकरण का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 2 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन और भूख हड़ताल की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भजनलाल वैष्णव जिला उपाध्यक्ष, बद्रीलाल गुर्जर, माधुलाल रेगर, लक्ष्मी सवाल, नारायणलाल कुमावत, दरोगा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News