भीलवाड़ा। वस्त्र उद्योग के लिए देश-दुनिया में पहचान रखने वाला भीलवाड़ा अब खेल गतिविधियों के विस्तार की ओर कदम बढ़ा रहा है। शहर के पटेलनगर क्षेत्र में प्रस्तावित मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से स्थानीय युवाओं को संगठित और आधुनिक खेल सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। यह परियोजना शहर के खेल ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
नगर विकास न्यास द्वारा पटेलनगर आवासीय योजना के सेक्टर-5 में लगभग छह हेक्टेयर से अधिक भूमि पर इस खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। प्रमुख मास्टर प्लान सड़कों से जुड़े होने के कारण यह स्थान शहर के विभिन्न हिस्सों से आसानी से पहुंच योग्य रहेगा। इससे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों को सुविधा मिलेगी।
प्रस्तावित कॉम्पलेक्स में आउटडोर और इनडोर दोनों तरह के खेलों की व्यवस्था की जा रही है। एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस और बास्केटबॉल जैसे खेलों के लिए मैदान और कोर्ट बनाए जाएंगे, वहीं बैडमिंटन, टेबल टेनिस और मार्शल आर्ट्स के लिए इनडोर सुविधाएं विकसित होंगी। इसके साथ ही तैराकी के लिए तरणताल, फिटनेस गतिविधियों के लिए जिम्नेजियम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिटोरियम भी शामिल रहेगा।
खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिसर में चेंजिंग रूम, प्राथमिक उपचार केंद्र, विश्राम स्थल और कैफेटेरिया जैसी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। परियोजना की तकनीकी योजना तैयार हो चुकी है और निर्माण प्रक्रिया को गति देने के लिए कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।
नगर विकास न्यास का मानना है कि इस खेल परिसर से जिले की उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए आंशिक वित्तीय सहयोग युवा एवं खेल विभाग से प्रस्तावित है, जबकि शेष राशि न्यास द्वारा वहन की जाएगी। प्रशासन को उम्मीद है कि यह पहल भीलवाड़ा को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में सहायक होगी।
